UP Police Admit Card 2019: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ सब इंस्पेक्टर (SI), असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) और कंप्यूटर ऑपरेटर पद के लिए होने वाली भर्ती के लिए एडमिट कार्ड कल यानी कि 5 जून 2019 को जारी करेगा। इसके अलावा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट के लिए भी तारीख की भी जल्द घोषणा कर दी जाएगी। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद इन परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) की ऑफशियल वेबसाइट www.uppbpb.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे।
यूपीपीआरपीबी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक पुरुष और महिलाओं के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस लिपिक, लेखा एवं गोपनीय सहायक संवर्ग भर्ती सेवा में सीधी भर्ती 2016 के लिए फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 11 जुलाई को शुरू होगा। उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट लखनऊ स्थित परीक्षा केंद्र पर किया जाएगा. फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट सत्यापन के लिए उम्मीदवार एडमिट कार्ड को 5 जून से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा यूपी पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए पद के लिए कंप्यूटर टाइपिंग परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी कल ही जारी किए जाएंगे। इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवार यूपीपीआरपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
How To Download UP police SI, ASI Admit Card: यूपी पुलिस यूपीपीआरपीबी एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड - सबसे पहले उम्मीदवार यूपीपीआरपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट www.uppbpb.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर ही Download Admit Card लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद लॉग इन करने के लिए उम्मीदवार अपना रोल नंबर और जन्मतिथि को एंटर करें।
- इसके बाद आपका एडमिट कार्ड आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।
- उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
Latest Education News