A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा यूपी सरकार का बड़ा फैसला, माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभी स्कूलों में 6, 7, 8, 9 और 11वीं कक्षा के छात्र होंगे प्रमोट

यूपी सरकार का बड़ा फैसला, माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभी स्कूलों में 6, 7, 8, 9 और 11वीं कक्षा के छात्र होंगे प्रमोट

यूपी सरकार ने प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभी स्कूलों में क्लास 6,7,8,9 और 11 वी के छात्र छात्राओं को बिना इम्तिहान के अगले क्लास में प्रमोशन देने का आदेश दिया

<p>up government will promote all students of class 6,7,8,9...- India TV Hindi up government will promote all students of class 6,7,8,9 and 11 students in all schools of the Secondary Education Council

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते यूपी सरकार ने प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभी स्कूलों में क्लास 6,7,8,9 और 11वीं के छात्र छात्राओं को बिना इम्तिहान के अगले क्लास में प्रमोशन देने का आदेश दिया है। देशभर में कोरोना के बढ़ते हुए कहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने ये बड़ा फैसला लिया है। प्रमुख सचिव (माध्यमिक शिक्षा) आराधना शुक्ला ने शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) को सोमवार को भेजे पत्र में लिखा है कि कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए घोषित लॉकडाउन के कारण उत्पन्न असाधारण परिस्थितियों में शैक्षणिक सत्र नियमित करने के उद्देश्य से माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) द्वारा संचालित विद्यालयों में 2019-20 सत्र की कक्षा 6,7,8,9 और 11 के समस्त विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का निर्णय किया गया है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की सचिव नीना श्रीवास्तव ने इस निर्णय की पुष्टि करते हुए कहा कि लॉकडाउन के चलते अनियमित हुए शैक्षणिक सत्र को नियमित करने के लिए काफी सोच विचार के बाद यह निर्णय किया गया है।

 

Latest Education News