लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 2019 में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ कराने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये परीक्षाएं 7 फरवरी 2019 को शुरू होंगी। हाईस्कूल की परीक्षा 14 दिनों में संपन्न की जाएगी और 28 फरवरी को इसका समापन होगा। वहीं, इंटर की परीक्षाएं 2 मार्च तक चलेंगी और इन्हें 16 वर्किंग डे में संपन्न किया जाएगा। इन परीक्षाओं में नकल रोकने और इन्हें सही ढंग से कराने के लिए बोर्ड ने इस बार कई तरह के इंतजाम किए हैं।
सुबह की पाली की परीक्षा का समय बदला, नकल रोकने के तमाम इंतजाम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार सुबह होने वाली परीक्षाएं 7:30 बजे के स्थान पर 8:00 बजे शुरू होंगी और 11:15 तक चलेंगी। वहीं, शाम की शिफ्ट में होने वाली परीक्षाओं का समय पहले की ही तरह 2:00 बजे से 5:15 बजे तक रहेगा। बोर्ड ने परीक्षा में नकल रोकने के लिए काफी कदम उठाए हैं। इसमें सेंट्रल कंट्रोल रूम का निर्माण, स्टैटिक मैजिस्ट्रेट्स की तैनाती, परीक्षा कक्षों में बैक-फ्रंट कैमरे और वॉइस रिकॉर्डर का इंस्टॉलेशन शामिल है। इसके साथ ही हर परीक्षा केंद्र जीपीएस से लिंक रहेगा। परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। वहीं, परीक्षा केंद्रों का चुनाव ऑनलाइन सिस्टम से होगा और उत्तर पुस्तिकाएं क्रमांकित होंगी।
बोर्ड की सख्ती के चलते परीक्षार्थियों की संख्या में आई कमी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं में कुल मिलाकर 57,87,958 परीक्षार्थी बैठेंगे। इसमें हाईस्कूल परीक्षा में कुल 32,03,041 (बत्तीस लाख तीन हजार इकतालीस) परीक्षार्थी शामिल हैं जिनमें 17,61,638 छात्र और 14,41,403 छात्राएं हैं। इसी प्रकार इण्टरमीडिएट परीक्षा में कुल 25,84,957 (पच्चीस लाख चौरासी हजार नौ सौ सत्तावन) परीक्षार्थी भाग लेंगे जिसमें 13,97,079 छात्र और 1187878 छात्राएं शामिल होंगी। गौरतलब है कि बोर्ड द्वारा की गई सख्ती और नकल रोकने की कवायद के चलते इस बार हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले परीक्षार्थियों की संख्या में लगभग 8 लाख की कमी आई है।
Latest Education News