UP BEd Entrance Exam 2020: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा (Combined Bachelor of Education Entrance Examination) 7 अगस्त, 2020 के लिए रीशेड्यूल है। पहले यह परीक्षा 8 अप्रैल को होने वाली थी लेकिन इसे कोविड-19 के कारण टाल दिया गया था। इस साल बीएड प्रवेश परीक्षा में 4.31 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। बीएड का रिजल्ट 28 अगस्त को जारी होगा और 14 सितंबर से काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, इस बार यह प्रवेश परीक्षा लखनऊ यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित करवाई जा रही है। लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने रविवार को UP BEd Entrance Exam 2020 की नई तारीख का ऐलान किया।
उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान कोरोना संक्रमण से जुड़े सभी नियमों का पालन किया जाएगा। परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 1089 केन्द्र बनाए जा रहे हैं। खास बात यह है कि इस बार सिर्फ राजकीय और सरकारी सहायता प्राप्त संस्थानों को ही परीक्षा केन्द्र बनाया जा रहा है।
कब जारी होगा एडमिट कार्ड
UP Bed JEE 2020 बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 25 जुलाई 2020 तक जारी करने की उम्मीद है।
ऐसा होगा एग्जाम
- UP B.Ed एंट्रेंस एग्जाम ऑब्जेक्टिव होगा। इस एग्जाम में 2 पेपर होंगे। पहले पेपर में 2 भाग होंगे। एक जनरल नॉलेज और दूसरा हिंदी भाषा. हर सेक्शन में 50 सवाल होंगे।
- दूसरे पेपर में भी 2 भाग होंगे। पहला जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट और सब्जेक्ट एप्टीट्यूड. इस पेपर में भी प्रत्येक भाग में 50 सवाल होंगे।
कोरोना के चलते ऐसे कराई जाएगी यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा
इस भयंकर कोरोना महामारी के बीच 09 अगस्त 2020 को आयोजित कराई जाने वाली यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा को इस प्रकार से आयोजित कराया जाएगा.
- हर परीक्षा केंद्र पर सैनिटाइजेशन प्रभारी को तैनात किया जाएगा।प
- परीक्षा के मद्देनजर परीक्षा केंद्र की पूरी बिल्डिंग के साथ ही साथ फर्नीचर को भी सैनिटाइज किया जाएगा
Latest Education News