UGC NET 2019 December Exam: यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम की आज से आवेदन प्रकिया शुरू, पढ़ें पूरी डिटेल
यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम के लिए ऑऩलाइन रजिस्ट्रेशन 9 सितंबर यानी कि आज से भरे जाएंगे।
UGC NET 2019 December Exam Registration: यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम के लिए ऑऩलाइन रजिस्ट्रेशन 9 सितंबर यानी कि आज से भरे जाएंगे। इच्छुक और अर्ह अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर पर जाकर रजिस्ट्रेशन विंडों ओपन होने के बाद आवेदन कर सकेंगे। यूजीसी नेट एग्जाम के लिए वो सभी अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे जो पोस्ट ग्रेजुएट हैं या फिर पीजी फाइनल ईयर एग्जाम दे रहे हैं. अर्हता से जुडीं अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
एनटीएस यूजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन की मानें तो यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है। 8 अक्टूबर के बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म विभाग द्वारा एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. यूजीसी नेट एग्जाम एक वर्ष में दो बार आयोजित किया जाता है। पहला एग्जाम जुलाई, जबकि दूसरा एग्जाम दिसंबर में आयोजित किया जाएगा।
- यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- यूजीसी नेट एप्लीकेशन के लिए दी गई पूरी डिटेल्स भरें।
- एप्लीकेशन भरने के बाद सबमिट करें।
- यूजीसी नेट एप्लीकेशन फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी।
यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम 2 दिसंबर से 6 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। जबकि दिसंबर एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर 9 नवंबर को जारी किया जाएगा और रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर 31 दिसंबर को जारी किया जाएगा।