नई दिल्ली। कोरोनावायरस के चलते विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने बृहस्पतिवार को सभी विश्वविद्यालयों और संबद्ध मान्यता प्राप्त कॉलेजों को कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण मार्च के अंत तक परीक्षाएं टालने के निर्देश दिए। इस अवधि के दौरान मूल्यांकन का काम भी निलंबित रहेगा। आयोग ने एक आदेश में कहा, ‘‘सभी विश्वविद्यालय और संबद्ध मान्यता प्राप्त कॉलेज 31 मार्च तक परीक्षाएं टाल दें और मूल्यांकन का काम निलंबित कर दें। हालात की समीक्षा करने के बाद आगे का कार्यक्रम तय किया जाना चाहिए।’’
बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस के अबतक के कुल 166 मामलों में सबसे अधिक महाराष्ट्र से हैं जहां पर अबतक कुल 45 मामले सामने आए हैं, महाराष्ट्र में पुणे में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र के बाद केरल में 27, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में 17-17, कर्नाटक में 14 और दिल्ली में 12 मामले दर्ज किए गए हैं, बाकी मामले देश के अन्य राज्यों में हैं।
Latest Education News