TANCET Admit Card 2020: जिन छात्रों को तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के ऐडमिट कार्ड जारी होने का इतंजार है, उनके लिए खुशखबरी है। दरअसल अन्ना यूनिवर्सिटी, तमिलनाडु ने तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TANCET) 2020 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। यूनिवर्सिटी ने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर tancet.annauniv.edu पर जारी किया है। जो छात्र परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट tancet.annauniv.edu पर जाकर ऐडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 29 फरवरी को किया जाएगा, जबकि एमई, एमटेक, एमआर्क के लिए 1 मार्च को एंट्रेस एग्जाम कराया जाएगा।
यूनिवर्सिटी ने छात्रों को सलाह दी है कि वे कार्ड पर मौजूद अपनी सारी डिटेल जैसे नाम, पैरेंट्स का नाम, एग्जाम सेंटर का नाम ठीक है या नहीं। अगर कोई गड़बड़ी मिलती है तो उसे फौरन ठीक करवा लें। समय पर ऐसा नहीं करवाने पर एग्जाम सेंटर में बैठने नहीं दिया जाएगा। इसलिए छात्रों चेक कर लें।
TANCET Admit Card 2020: ऐसे करें डाउनलोड
- छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tancet.annauniv. edu/tancet पर जाएं
- होमपेज पर TANCET Admit Card 2020 टैब पर क्लिक करें
- अब ईमेल आईडी और पासवर्ड पर एंटर करें
- अब आपका एडमिट कार्ड आपके सामने सामने आ जाएगा
- इसे डाउनलोड करें और उसी का प्रिंट आउट लें
Latest Education News