A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा CBSE: बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र नजदीकी विद्यालयों में रिपोर्ट करें

CBSE: बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र नजदीकी विद्यालयों में रिपोर्ट करें

दिल्ली छोड़ कर अपने गांव अथवा घरों को लौट चुके छात्रों को अब अपने गृह जनपद पर स्थित सरकारी विद्यालय में रिपोर्ट करना होगा।

<p>Students taking board exams report to the nearest...- India TV Hindi Image Source : FILE Students taking board exams report to the nearest schools

नई दिल्ली। दिल्ली छोड़ कर अपने गांव अथवा घरों को लौट चुके छात्रों को अब अपने गृह जनपद पर स्थित सरकारी विद्यालय में रिपोर्ट करना होगा। यह नियम उन छात्रों पर लागू होगा जिन्हें अभी 10वीं एवं 12वीं की शेष रह गई बोर्ड परीक्षाएं देनी है।छात्र अगले पांच कार्य दिवसों के दौरान नजदीकी सरकारी विद्यालय में अपने ब्यौरे समेत अन्य जानकारियां जमा करवा सकते हैं।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, "बहुत से छात्र छात्रावासों में रह रहे थे और लॉक डाउन घोषित होने के बाद छात्रावास खाली करके अपने घर चले गए हैं। कोई छात्र केरल, कोई तमिलनाडु और कई अन्य दूरदराज के स्थानों पर जा चुके हैं। स्वयं नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले 3000 छात्रों को मंत्रालय की सहायता से उनके घरों को भिजवाया गया है। इसलिए छात्र जिस जनपद पर फिलहाल मौजूद हैं उनकी बोर्ड परीक्षाएं उन्हीं जनपदों पर ली जाएंगी।"

दसवीं और बारहवीं कक्षा के जो छात्र फिलहाल जहां हैं, वह वहीं से अपनी शेष रह गई बोर्ड परीक्षाएं दे सकेंगे। सीबीएसई नए सिरे से इन छात्रों के लिए इनके नजदीकी स्कूलों में बोर्ड परीक्षा के सेंटर बनाएगा। इस संबंध में सीबीएसई द्वारा जून के पहले सप्ताह में अधिसूचना जारी की जाएगी।

केंद्रीय मंत्री निशंक ने कहा, " छात्र अपनी परीक्षाओं के संबंध में अपने नजदीकी स्कूलों से संपर्क करें। अपनी जानकारी उन्हें प्रदान करें इसके उपरांत जून के प्रथम सप्ताह में इन छात्राओं को लेकर कार्यक्रम तैयार कर लिया जाएगा। हालांकि इसके लिए छात्रों को अपने नजदीकी स्कूलों में जाकर जानकारी देनी होगी।"

गौरतलब है कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं की शेष रह गई बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर चुकी है। देशभर में दसवीं और बारहवीं कक्षा की यह बोर्ड परीक्षाएं 15 हजार से अधिक परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी।पहले के मुकाबले परीक्षा केंद्रों की संख्या में 5 गुना से अधिक का इजाफा किया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि परीक्षा केंद्रों पर अधिक भीड़ न हो और छात्र सुरक्षा एवं सहजता के साथ अपनी परीक्षाएं दे सकें ।

Latest Education News