महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने फैसला किया है कि राज्य में इस साल पहली से आठवीं कक्षा की परीक्षा नहीं होगी और इन कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्रों को बिना परीक्षा के अगली क्लास में पास कर दिया जाएगा।
देशभर में अबतक कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में ही दर्ज किए गए हैं, महाराष्ट्र में 50 से ज्यादा केस कोरोना वायरस को लेकर पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्य सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं और उसी कड़ी में अब आठवीं तक की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री ने परीक्षाएं रद्द करने और बच्चों को अगली क्लास में प्रोमोट करने की जानकारी दी है।
Latest Education News