A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा Corona: तेलंगाना में कोरोना के चलते स्थगित हुई SSC की परीक्षाएं

Corona: तेलंगाना में कोरोना के चलते स्थगित हुई SSC की परीक्षाएं

कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए तेलंगाना में 23 मार्च से लेकर 31 मार्च तक होने वाली एसएससी की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही तेलंगाना उच्च न्यायालय ने इन परीक्षाओं को स्थगित किया है।

<p>ssc examinations postponed due to Corona in Telangana</p>- India TV Hindi ssc examinations postponed due to Corona in Telangana

कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए तेलंगाना में 23 मार्च से लेकर 31 मार्च तक होने वाली एसएससी की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही तेलंगाना उच्च न्यायालय ने इन परीक्षाओं को स्थगित किया है। वहीं कल होने वाली परीक्षा अपने तय तारीख पर होगी परन्तु 23 मार्च से लेकर 31 मार्च के बीच होने वाली परीक्षाओं को फिलहाल टाल दिया गया है। वहीं सूबे में एससी की परीक्षाएं 6 अप्रैल तक होनी है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तेलंगाना एसएससी की परीक्षाएं 19 मार्च से शुरू हुई हैं लेकिन अब इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही तेलंगाना एसएससी के लिए 5 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। तेलंगाना में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित आठ नए लोगों की पुष्टि हुई थी।वहीं  इस तरह सूबे में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 13 पहुंच गई है। देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 209 से ज्यादा हो गई है।

 

Latest Education News