कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए तेलंगाना में 23 मार्च से लेकर 31 मार्च तक होने वाली एसएससी की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही तेलंगाना उच्च न्यायालय ने इन परीक्षाओं को स्थगित किया है। वहीं कल होने वाली परीक्षा अपने तय तारीख पर होगी परन्तु 23 मार्च से लेकर 31 मार्च के बीच होने वाली परीक्षाओं को फिलहाल टाल दिया गया है। वहीं सूबे में एससी की परीक्षाएं 6 अप्रैल तक होनी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तेलंगाना एसएससी की परीक्षाएं 19 मार्च से शुरू हुई हैं लेकिन अब इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही तेलंगाना एसएससी के लिए 5 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। तेलंगाना में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित आठ नए लोगों की पुष्टि हुई थी।वहीं इस तरह सूबे में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 13 पहुंच गई है। देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 209 से ज्यादा हो गई है।
Latest Education News