SSC CHSL 2020: एसएससी सीएचएसल 2020 परीक्षा के आवेदन शुरू, इन स्टेप्स से करें रजिस्ट्रेशन
एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसे लेकर एसएससी ने ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
SSC CHSL 2020: एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसे लेकर एसएससी ने ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वें,आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2020 के आवेदन 3 दिसंबर से शुरू हो चुके हैं। उम्मीदवार परीक्षा के लिए 10 जनवरी 2020 तक ही आवेदन कर सकते हैं। वहीं ऑनलाइन फीस भुगतान और ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तारीख 12 जनवरी 2020 है। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित किया गया है।
प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। टीयर 2 परीक्षा डिस्क्रिप्टिव टाइप होगी और इस परीक्षा का आयोजन 28 जून 2020 तक किया जाएगा। इस परीक्षा में फाइनल चयन के बाद चार पदों पर नियुक्त किया जाएगा। इसमें लोअर डिविजनल क्लर्क को या जूनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट पदों पर नियुक्त आवेदकों को पे लेवल 2 के तहत 19,900-63,200 वेतन मिलेगा। इसी तरह पोस्टल असिस्टेंट/सोर्टिंग असिस्टेंट पदों पर नियुक्त आवेदकों को पे लेवल 4 के तहत 25,500-81,000 सैलरी मिलेगी। वहीं डेटा एंट्री ऑपरेटर को भी पे लेवल 4 के तहत 25,500-81,000 वेतन मिलेगा। इसी तरह डेटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड A पर नियुक्त आवेदकों को भी 25,500-81,000 वेतनमान मिलेगा।
चयन प्रक्रिया
पहले पेपर में चयन उम्मीदवारों को दूसरा पेपर देना होगा फिर दोनों पेपरों को मिला कर आवेर्दनकर्ता का चयन किया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देखें।
- सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे SSC CHSL 2020 के लिंक पर क्लिक करें।
- SSC CHSL 2020 लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा।
- नये पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी।
- आगे की जरूरत के लिए उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते है।