A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा जानिए कब जारी होगा SSC CGL Tier 1 2020 परीक्षा का ऐडमिट कार्ड, इन स्टेप्स से कर सकेंगे डाउनलोड

जानिए कब जारी होगा SSC CGL Tier 1 2020 परीक्षा का ऐडमिट कार्ड, इन स्टेप्स से कर सकेंगे डाउनलोड

दरअसल कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) जल्द ही संयुक्त स्नातक स्तर (सीजीएल) टीयर 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा।

<p>ssc cgl tier 1 admit card date</p>- India TV Hindi ssc cgl tier 1 admit card date

SSC CGL Tier 1 Exam Admit Card 2020: जो उम्मीदवार काफी लंबे समय से सीजीएल टीयर 1 परीक्षा के ऐडमिट कार्ड जारी होने का इतंजार कर रहे हैं, उनके लिए खुशखबरी है। दरअसल कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) जल्द ही संयुक्त स्नातक स्तर (सीजीएल) टीयर 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। जो उम्मीदवार सीजीएल टीयर 1 परीक्षा में शामिल होने वाले हैं  वे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। 

एसएससी सीजीएल ऑनलाइन परीक्षा 2 मार्च से 11 मार्च 2020 तक आयोजित होगी। वहीं एसएससी CGL 2019 Tier 2 और Tier III 22 से 25 तक आयोजित की जाएगी। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में रिक्त पदों को भरने के लिए यह भर्ती होगी। 

ssc cgl tier 1 admit card date

सीजीएल की लिखित परीक्षा चार स्टेज में होती है। इसमें प्रारंभिक परीक्षा (टीयर-1), मुख्य परीक्षा (टीयर-2), डि्क्रिरप्टिव पेपर (टीयर-3) व कंप्यूटर स्किल टेस्ट (टीयर-4) शामिल है। टीयर-1 परीक्षा 200 अंकों की होती है तथा इसके चार चरण होते हैं। प्रत्येक सेक्शन में 25-25 प्रश्न (कुल 100 प्रश्न) पूछे जाते हैं तथा इनके लिए एक घंटे का समय निर्धारित रहता है। *प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप हैं और माध्यम हिन्दी व अंग्रेजी दोनों है।

ssc cgl tier 1 admit card date

ऐसे डाउनलोड करें SSC CGL Tier 1 Exam Admit Card 2020

  • सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  •  होमपेज पर उपलब्ध SSC CGL Tier 1 Admit Card 2020 लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करें।
  • आपका SSC CGL Tier 1 Exam Admit Card 2020 स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।

Latest Education News