SSC CGL 2019 Answer Key Tier 1: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने सीजीएल टीयर वन परीक्षा की 'आंसर की' जारी कर दी है इस आसंर Key को आप एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर की देखने के लिए आवेदकों को लॉगिन आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।
बता दें कि परीक्षा का आयोजन एसएससी ने 3 मार्च से 9 मार्च 2020 तक किया था। आपको बता दें कि जो स्टूडेंट्स इस आंसर की के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराना चाहते हैं वो 21 मार्च तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें हर सवाल के लिए 100 रुपए की पैमेंट करनी होगी।
SSC CGL 'आंसर की' महत्वपूर्ण तिथियाँ
- SSC CGL 2019-20 टियर- I परीक्षा: 3 से 9 मार्च, 2020 तक
- SSC CGL टियर- I 'आंसर की': 15 मार्च 2020
- 16 मार्च 2020 से 'आंसर की' देखें: (11:00 पूर्वाह्न)
- 'आंसर की' की जांच करने की अंतिम तिथि: 21 मार्च 2020
- SSC CGL टियर- I रिजल्ट: अप्रैल 2020
- SSC CGL टियर- II और टियर- III परीक्षा दिनांक 22 जून से 25 जून, 2020 तक
SSC CGL 2019 Answer Key Tier 1: कैसे चेक करें - सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.inपर जाएं
- अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालें।
- लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
- आपको Tier I के लिए अंतिम SSC CGL 'आंसर की' मिलेगी।
- अपनी 'आंसर की'और प्रश्नों के टियर का प्रिंट आउट निकाल लें।
Latest Education News