A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा SSC CGL 2019: एसएससी सीजीएल एग्जाम के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आज, ऐसे करें अप्लाई

SSC CGL 2019: एसएससी सीजीएल एग्जाम के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आज, ऐसे करें अप्लाई

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन, SSC की ओर से एसएससी सीजीएल एग्जाम 2019 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज समाप्त हो जाएगी।

<p>SSC CGL 2019</p>- India TV Hindi SSC CGL 2019

SSC CGL 2019: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन, SSC की ओर से एसएससी सीजीएल एग्जाम 2019 के लिए आवेदन  करने का आज आखिरी दिन है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 नवंबर तक है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे जल्द आवेदन कर ले।

एसएससी की ओर से 25 नवंबर, सोमवार को एसएससी सीजीएल 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। एसससी की ओर से से सीजीएल एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू हुई थी। आवेदन करने के बाद उम्मीदवार 29 नवंबर 2019 तक फीस का भुगतान कर सकते हैं। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक सीजीएल परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है वे आज आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार परीक्षा के लिए सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही आवेदन कर सकते हैं।

 कैसे करें आवेदन
  1. उम्मीदवार सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  2. वेबसाइट के होमपेज पर ही SSC CGL Registration लिंक पर क्लिक करें।
  3. उम्मीदवार नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भरें और Submit करें।
  4. यदि आपने पहले पहले से ही रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं, तो फिर से रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है।
  5. एक बार रजिस्टर होने के बाद, वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरें।
  6. आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें और आवेदन पूरा करने के लिए शुल्क का भुगतान करें।

 

Latest Education News