RRB JE CBT 2 2019: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जल्द ही जूनियर इंजीनियर की दूसरे चरण की परीक्षा (RRB JE CBT 2 Exam 2019) का आयोजन कराने वाला है। आरआरबी परीक्षा से चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर देता है। ऐसे में 28 अगस्त, 2019 को होने वाली परीक्षा में के लिए 24 अगस्त, 2019 को एडमिट कार्ड (RRB JE CBT 2 Admit Card 2019) जारी कर दिए जाएंगे। ऐसे ही आगे हर दिन परीक्षा से चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। जो उम्मीदवार कप्म्यूटर बेस्ड परीक्षा के पहले चरण से शॉर्टलिस्ट हुए हैं, वे अपने रीजनल आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
RRB JE Admit Card ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड - उम्मीदवारों को ए़डमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर दिए गए जेई एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट कर लॉग इन करना होगा।
- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
- आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे।
- आप एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट भी ले सकेंगे।
बता दें कि आरआरबी जूनियर इंजीनियर सीबीटी-2 की परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त, 2019 से 1 सितंबर, 2019 के बीच आयोजित कराई जाएगी। इसमें जूनियर इंजीनियर, डिपो सामग्री अधीक्षक और रासायनिक और धातुकर्म सहायक के पदों के लिए इस परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है। ये परीक्षा 5 दिनों तक चलेगी। उम्मीदवार पहले अपने रीजनल आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा की तारीख, केंद्र और शिफ्ट के बारे में जानकारी हासिल करना होगा। साथ ही साथ परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड ले जाना न भूलें।
Latest Education News