A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा Covid -19: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने स्थगित की ये दो भर्ती परीक्षाएं, पढ़ें डिटेल्स

Covid -19: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने स्थगित की ये दो भर्ती परीक्षाएं, पढ़ें डिटेल्स

लॉक डाउन को को ध्यान में रखते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने दो बड़ी भर्ती परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।

<p>rajasthan public service commission postponed these two...- India TV Hindi rajasthan public service commission postponed these two recruitment examinations, read details

लॉक डाउन को को ध्यान में रखते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने दो बड़ी भर्ती परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। आयोग ने 29 अप्रैल 2020 को होने वाली पशु चिकित्सा अधिकारी और लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा को स्थगित (RPSC Veterinary Officer, Librarian Exam Postponed) किया है।

आयोग ने इसके संबंध में आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर नोटिस जारी किया है। RPSC के नोटिस के अनुसार पशु चिकित्सा अधिकारी संवीक्षा परीक्षा, 2019 (पशुपालन विभाग) और पुस्कालयाध्यक्ष द्वितीय श्रेणी संवीक्षा परीक्षा, 2019 (भाषा एवं पुस्तकालय विभाग) को कोरोना के कारण स्थगित किया जाता है। बता दें किपशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती 900 पदों व लाइब्रेरियन ग्रेड द्वितीय भर्ती 12 पदों के लिए हो रही है। नई तारीखों की घोषणा लॉकडाउन समाप्त होने के बाद की जाएगी।

Latest Education News