A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, कक्षा 1 से 9वीं और 11वीं के छात्र होंगे अगली कक्षा में प्रमोट

राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, कक्षा 1 से 9वीं और 11वीं के छात्र होंगे अगली कक्षा में प्रमोट

देशव्यापी लॉकडाउन के बीच राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला किया कि कक्षा 1 से 8वीं और 9वीं और 11वीं के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा।

<p>rajasthan government will promte 1st to 8th, 9 th and...- India TV Hindi rajasthan government will promte 1st to 8th, 9 th and 11th students to next classes

देशव्यापी लॉकडाउन के बीच राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला किया कि कक्षा 1 से 8वीं और  9वीं और 11वीं  के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा। नोवेल कोरोनावायरस के संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने ये फैसला लिया है। राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह दोतसारा ने सरकारी अधिसूचना को ट्वीट करके यह जानकारी दी है। प्रारंभिक शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग के निदेशक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 8वीं क्लास तक के छात्रों को प्रमोट माना जाएगा।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इन छात्रों को अर्धवार्षिक परीक्षा और करिकुलर एक्टिविटीज में प्राप्त अंकों के आधार पर कक्षा 10 और 12 में पास किया जाएगा।इसके साथ ही, 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं वाले विद्यार्थियों को छोड़कर अन्य सभी स्कूली विद्यार्थियों को अगली कक्षा में क्रमोन्नत किया जाए।

 

 

Latest Education News