DUET 2020: जिन छात्रों को DU के आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इतंजार है, उनके लिए अच्छी खबर है। दरअसल दिल्ली विश्वविद्यालय में सत्र 2020 में प्रवेश के लिए 2 मार्च 2020 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। एंट्रेंस एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आयोजित करेगी। जो उम्मीदवार इच्छुक हैं ,वे आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in, nta.ac.in/DuetExam पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार DUET 2020 के लिए आवेदन 21 मार्च या उससे पहले तक कर सकते हैं। 21 मार्च के बाद स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए अप्लाई नहीं कर सकेंगे। दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2020 के लिए एडमिट कार्ड 30 अप्रैल को जारी कर दिए जाएंगे। वहीं, एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट 25 जून को जारी होगा।
DUET 2020 ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले nta.ac.in/DuetExam पर क्लिक करना होगा।
- डाउनलोड एप्लीकेशन में क्लिक करना होगा.
- मांगी गई डिटेल को भरना होगा, जैसे डेट ऑफ बर्थ, मॉर्क्स ऑफ एग्जाम आदि।
- एक पासपोर्ट साइट की स्कैन फोटो अपलोड करनी होगी.- सारी डिटेल को भरने के बाद फार्म को सबमिट करें
- फार्म का एक प्रिंट आउट लेकर रख लें।
बता दें कि एंट्रेंस एग्जाम 3 अलग-अलग शिफ्ट्स में आयोजित किया जाएगा। पहली शिफ्ट में एग्जाम सुबह 8 बजे से 10 बजे तक होगा। दूसरी शिफ्ट में 12 बजे से 2 बजे तक तीसरी शिफ्ट में शाम 4 बजे से 6 बजे तक। उम्मीदवार अपनी सहुलियत के हिसाब से अपने एग्जाम सेंटर चुन सकते हैं।
Latest Education News