A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छात्रों से करेंगे ‘परीक्षा पर चर्चा’, छात्रों के सवालों का देंगे जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छात्रों से करेंगे ‘परीक्षा पर चर्चा’, छात्रों के सवालों का देंगे जवाब

दसवीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के कुछ ही सप्ताह शेष रहने के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल स्कूली छात्रों से परीक्षा से जुड़े विविध विषयों पर चर्चा करेंगे और इस दौरान वे छात्रों के सवालों का जवाब भी देंगे।

Narendra Modi- India TV Hindi Narendra Modi

नयी दिल्ली: दसवीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के कुछ ही सप्ताह शेष रहने के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज स्कूली छात्रों से परीक्षा से जुड़े विविध विषयों पर चर्चा करेंगे और इस दौरान वे छात्रों के सवालों का जवाब भी देंगे। मानव संसाधन मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी आज दिन में 11 बजे दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में परिचर्चा सत्र में हिस्सा लेंगे । प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में छात्रों से जुड़ेंगे जिसमें काफी संख्या में छात्र हिस्सा ले रहे हैं। आप इसका लाइव टेलीकास्ट इंडिया टीवी न्यूज चैनल पर देख सकते हैं। इसके साथ ही इंडिया टीवी डिजिटल (www.khabarindiatv.com) पर भी  आप लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं।

परिचर्चा के दौरान मुख्य विषय आसन्न बोर्ड परीक्षा और परीक्षा से जुड़ी समस्या होंगे जिसमें परीक्षा संबंधी तनाव से जुड़ी बातें शामिल होंगी।  इस परिचर्चा का शीर्षक ‘‘ मेकिंग एक्जाम फन : चैट विद पीएम मोदी’’ रखा गया है । कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा था कि ‘‘ मेरे युवा दोस्तो, मैं इस महीने की 16 तरीख को आपसे चर्चा करने को लेकर उत्सुक हूं । मैं आपसे परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त और प्रसन्न रहने की जरूरत पर चर्चा करूंगा । इसमें प्रौद्योगिकी के माध्यम से देशभर से हजारों की संख्या में छात्र जुड़ेंगे।’’ 

पीएम मोदी के कैसे पूछें सवाल

# आप अपने सवाल इंडिया टीवी के द्वारा सोशल मीडिया के जरिए हैशटैग #PareekshaPeCharcha और #ExamWarriors का इस्तेमाल कर साझा करते हैं। हम आपके सवाल को सरकार के पैनल में भेज देंगे।
#आप अपना सवाल हमें अपने नाम और शहर का नाम लिखकर Email कर सकते हैं: mail@indiatvnews.com
# आप अपना सवाल IndiaTV के WhatsApp नंबर पर भी भेज सकते हैं : 9350593505 
# छात्र चाहें तो सीधे MyGov.in. पर पीएम मोदी के सामने अपने सवाल रख सकते हैं

कौन भेज सकता है सवाल:
# केवल 9वीं और उससे ऊपर की क्लास के स्कूल और कॉलेज के छात्र सवाल पूछ सकते हैं।
आप किस तरह के सवाल पूछ सकते हैं:
# स्कूल/कॉलेज में पढ़ाई/परीक्षा के दौरान होनेवाले तनाव को लेकर सवाल होने चाहिए
# ये सवाल अकादमिक नहीं होना चाहिए और वास्तविक जीवन के अनुभवों से जुड़ा होना चाहिए।
# सवाल एकदम सीधे तौर पर और संक्षेप में 100 शब्दों से ज्यादा नहीं लिखे। सवाल के लिए केवल हिंदी या अंग्रेजी भाषा का प्रयोग करें।
आपको बता दें कि  पिछले तीन साल से मन की बात के जरिए पीएम मोदी अपने प्रेरक विचारों को लोगों से साझा कर रहे हैं। मन की बात का पिछला एपीसोड परीक्षा में शामिल हो रहे छात्रों पर केंद्रित था।

Latest Education News