A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा NTA NEET Admit Card 2020: जानिए कब जारी होगा नीट 2020 एडमिट कार्ड, यहां पढ़े पूरी जानकारी

NTA NEET Admit Card 2020: जानिए कब जारी होगा नीट 2020 एडमिट कार्ड, यहां पढ़े पूरी जानकारी

कोरोनावायरस के चलते नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रेजुएट (NEET UG) 2020 की परीक्षा स्थगित होने की संभावना है

<p>neet</p>- India TV Hindi neet

नई द‍िल्‍ली: 

नई द‍िल्‍ली: कोरोनावायरस के चलते नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रेजुएट (NEET UG) 2020 की परीक्षा स्थगित होने की संभावना है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 27 मार्च को नीट यूजी परीक्षा परीक्षा का एडमिट कार्ड (NEET Admit Card) नहीं जारी करेगा NEET UG 2020 परीक्षा के ल‍िये एडम‍िट कार्ड कल जारी नहीं होगा। एनटीए के अधिकारी ने मीडिया को बताया है कि नीट 2020 एडमिट कार्ड कल यानी 27 मार्च 2020 को जारी नहीं किया जाएगा क्योंकि भारत में कोरोनावायरस बीमारी का प्रकोप है। अधिकारी ने आगे कहा कि एडमिट कार्ड जारी करने की नई तारीख पर अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है।

बता दें एनटीए द्वारा जारी नीट परीक्षा के शेड्यूल में एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख 27 मार्च दी गई है। वहीं, नीट यूजी परीक्षा 3 मई को होनी है। कोराना वायरस के बढ़ते खतरे के चलते देश लॉकडाउन है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश के बाद एनटीए ने जेईई मेन परीक्षा स्थगित की थी।

देश को हालातों को देखते हुये निकट भविष्य में ऐसा कोई फैसला आ जाये यह संभव है।आपकी जानकारी के लिये बता दें कि नीट (यूजी) परीक्षा भारत में मान्यता प्राप्त मेडिकल / डेंटल और अन्य कॉलेज / संस्थानों में एमबीबीएस / बीडीएस पाठ्यक्रम और अन्य स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

Latest Education News