NTA CSIR NET 2019 ANSWER KEY: NTA जल्द ही NTA CSIR NET 2019 आंसर की जारी करेगा। NTA ने मेघालय और असम को छोड़कर भारत के विभिन्न हिस्सों में CSIR NET 2019 परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया है। NTA CSIR NET 2019 परीक्षा 15 दिसंबर, 2019 (रविवार) को आयोजित की गई थी। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि एनटीए सीएसआईआर नेट 2019 आंसर की के बारे में अपडेट प्राप्त करने के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
NTA CSIR NET 2019 ऐसे देखें आंसर की
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी csirnet.nta.nic.in पर जाएं
- मुखपेज पर "प्रश्न पत्र देखें और अनंतिम आंसर की को चुनौती दें" पर क्लिक करें (जब उपलब्ध हो)
- एक नया पेज दिखाई देगा
- पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें
- आंसर की देखें और डाउनलोड करें
बता दें कि सीएसआइआर नेट परीक्षा में कुल 2,74,345 उम्मीदवार शामिल हुए थे, यह परीक्षा देश के 214 शहरों के 605 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। उम्मीदवारों ने एग्जाम सेंटर्स पर दो शिफ्टों में परीक्षा दी थी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक थी और दूसरी शिफ्ट में परीक्षा दोपहर 02.30 से शुरू होकर शाम 05.30 तक चली थी। प्रत्येक परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 180 मिनट यानि तीन घंटे का समय दिया गया था।
Latest Education News