A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा GSSSB Clerk Exam 2019: पुराने नियम के अनुसार ही होगी ग़ैर सचिवालय स्टाफ की परीक्षाएं

GSSSB Clerk Exam 2019: पुराने नियम के अनुसार ही होगी ग़ैर सचिवालय स्टाफ की परीक्षाएं

गुजरात सरकार के गौण सेवा सिलेक्शन बोर्ड द्वारा गैर सचिवालय स्टाफ की क्लास 3 और क्लास 4 के करीब 4000 पदों के लिए यह परीक्षाएं ली जाने वाली थी जिनके लिए पूरे राज्य में से करीब 10.5 लाख परीक्षार्थियों ने अप्लाई किया था।

<p>GSSSB Clerk Exam 2019</p>- India TV Hindi GSSSB Clerk Exam 2019

गुजरात सरकार के गौण सेवा सिलेक्शन बोर्ड द्वारा गैर सचिवालय स्टाफ की क्लास 3 और क्लास 4 के करीब 4000 पदों के लिए यह परीक्षाएं ली जाने वाली थी जिनके लिए पूरे राज्य में से करीब 10.5 लाख परीक्षार्थियों ने अप्लाई किया था। पिछले साल नवंबर में इन परीक्षाओं का नोटिफिकेशन निकला था और इस साल 19 अक्टूबर को यह परीक्षाएं ली जाने वाली थी लेकिन अचानक सारी तौयारियों के बाद 10 अक्टूबर को सरकार ने इन परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया।

यह बताया कि जो क्वालिफिकेशन पहले 12वीं पास तक की रखी गई थी उसे बड़ा करके आप ग्रेजुएशन पास तक किया जाने की योजना है और उसके बाद ही परीक्षा कब ली जाएगी इस पर कोई निर्णय लिया जाएगा लेकिन सरकार के फैसले का पूरे राज्य में जबरदस्त विरोध हुआ और पिछले 2 दिनों से ट्विटर पर लगातार सरकार के विरोध में गुजरात के युवाओं की तरफ से ट्वीट किए जा रहे थे जिसके बाद आज खुद मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने अपनी ही सरकार के फैसले को रिवर्स करते हुए पुरानी टर्म्स एंड कंडीशन के साथ इस परीक्षा को लिए जाने की घोषणा की और अब 17 नवंबर को यह परीक्षाएं होंगी और वह तमाम 10.5 लाख विद्यार्थी इसमें भाग ले सकेंगे जो इससे वंचित रह गए थे

Latest Education News