A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा नोएडा के एक निजी स्कूल में कोरोना वायरस का खौफ, परीक्षा की गई स्थगित

नोएडा के एक निजी स्कूल में कोरोना वायरस का खौफ, परीक्षा की गई स्थगित

कोरोना वायरस (Coronavirus) का खौफ दिल्ली के बाद एनसीआर के शहर नोएडा तक फैल गया है।

<p>noida school cancels all examinations on fear of corona...- India TV Hindi noida school cancels all examinations on fear of corona virus

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) का खौफ दिल्ली के बाद एनसीआर के शहर नोएडा तक फैल गया है। दरअसल, इटली से आए जिस शख्स में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, उसने पिछले दिनों बर्थडे पार्टी दी थी, जिसमें दिल्ली से सटे नोएडा के निजी स्कूल के छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए थे। मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना वायरस के खौफ के चलते एक निजी स्कूल बंद कर दिया गया है और सारी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।

स्कूल ने जारी किया बयान
स्कूल ने कहा, “कुछ अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण हम आज होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर रहे हैं। शीघ्र ही नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा। बोर्ड परीक्षा सामान्य रूप से जारी रहेगी। कक्षा 7-11 के बच्चे अतिरिक्त कक्षाओं के लिए आ सकते हैं। कक्षा 6 और IGCSE कक्षाएं अध्ययन अवकाश के साथ जारी रहेंगी।“

नोएडा के CMO ने कहा, स्कूल को सैनेटाइज किया जाएगा
अनुराग भार्गव ने बताया जानकारी मिलने के बाद स्कूल को पूरी तरह से सैनेटाइज करने के लिए कहा गया है। सेनेटाइजेशन का तरीका बता दिया है। जैसे ही सैनेटाइज कर दिया जाएगा वैसे ही फिर स्कूल को खोल दिया जाएगा। हर क्लास को सैनेटाइज किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा, “हमें केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश विभाग से जानकारी मिली। स्कूल को भी पता था, स्कूल बंद करने की कोई बात नहीं है लेकिन उसको सैनेटाइज करा रहे हैं। जिस व्यक्ति पर संदेह है वह दिल्ली का रहने वाला है और उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती किया गया है। नोएडा में 5 परिवार हैं और उनके 5 बच्चे हैं, उन्हें घर पर ही रखा जा रहा है। 2 घंटे में उनकी सभी की रिपोर्ट आ जाएगी। अगर पॉजिटिव पाए जाते हैं तो बच्चों को उनके अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा और बड़ों को बड़ों के अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।“

Latest Education News