A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा NIOS ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए जारी किए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

NIOS ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए जारी किए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

NIOS- India TV Hindi NIOS

नई दिल्ली: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। 10वीं और 12वीं के उम्मीदवार नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) की आधिकारिक वेबसाइट www.nios.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। NIOS ने लिखित परीक्षा के साथ ही प्रैक्टिकल परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं। 

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
  1. NIOS की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.nios.ac.in पर जाएं।
  2. परीक्षा/परिणाम सेक्शन पर क्लिक करें।
  3. सितंबर/अक्टूबर 2019 परीक्षा के लिए डाउनलोड हॉल टिकट के लिए लिंक को ढूंढें (थ्योरी और प्रैक्टिकल)
  4. आप एक लॉगिन पेज पर पहुंच जाएंगे।
  5. अपना परीक्षा नामांकन नंबर डालें।
  6. हॉल टिकट के प्रकार का चयन करें, जिसे आपको जारी किया जाना है।
  7. वेबसाइट पर सूचना को सत्यापित और जमा करें।
  8. स्क्रीन पर प्रदर्शित एडमिट कार्ड की जाँच करें।
  9. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट लें।

कब होंगी परीक्षाएं?

बता दें कि 10वीं की परीक्षाएं 4 अक्टूबर से 1 नवंबर तक जबकि 12वीं की परीक्षाएं 3 अक्टूबर से 1 नवंबर तक आयोजित होंगी। अक्टूबर के पहले हफ्ते से शुरू होने वाली परीक्षाओं के लिए NIOS ने सितंबर के तीसरे हफ्ते में एडमिट कार्ड जारी किया है।

Latest Education News