NEET 2018: नीट की प्रवेश परीक्षा रविवार को, ध्यान रखें ये बेहद जरूरी बातें
मेडिकल कॉलेजों मे ऐडमिशन के लिए नेशनल एलिजबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2018 रविवार को आयोजित किया जाएगा...
NEET 2018 : मेडिकल कॉलेजों मे ऐडमिशन के लिए नेशनल एलिजबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2018 रविवार को आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा को लेकर CBSE ने खास तैयारी की है। इस बार CBSE ने सभी परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल जैमर लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा परीक्षार्थियों के लिए ड्रेस कोड भी जारी किया गया है। यह परीक्षा रविवार को सुबह 10 बजे से शुरू होगी। परीक्षा केंद्रों पर सुबह 7:30 बजे से प्रवेश प्रारंभ हो जाएगा और अंतिम प्रवेश 9:30 तक दिया जाएगा। इस बार परीक्षा में करीब 13.36 लाख उम्मीदवार हिस्सा ले रहे हैं। आपको बता दें कि यह संख्या पिछली बार से 2 लाख ज्यादा है।
क्या है NEET Exam:
देश के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए ‘एक भारत एक प्रवेश परीक्षा’ के सिद्धांत पर 2016 से National Eligibility cum Entrance Test (NEET) परीक्षा का आयोजन शुरू किया गया। इससे पहले छात्रों को मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होना पड़ता था, जिसमें काफी वक्त और पैसा लगता था। इस परीक्षा के जरिए भारत के 3 मेडिकल कॉलेजों (AIIMS, JIPMER और AFMC) को छोड़कर बाकी सभी सरकारी एवं गैर सरकारी मेडिकल एवं डेंटल कॉलेजों में ऐडमिशन दिया जाता है।
NEET 2018 का ड्रेस कोड:
NEET 2018 के लिए CBSE ने ड्रेस कोड जारी किया है। इस बार परीक्षार्थियों को हल्के रंग के कपड़े पहनने के निर्देश दिए गए हैं। छात्रों को जींस, पैंट, छोटे बटन या आधा बाजू वाली कमीज, चप्पल या सैंडल पहनकर आने के लिए कहा गया है। इसके अलावा पूरे बाजू की कमीज, घड़ी, कुर्ता, पायजामा तथा जूते को पहनने पर रोक लगाई गई है। बुर्का, साड़ी, हेयर क्लिप, रिंग, चेन, चूडिय़ां, नेकलेस आदि पहनकर नहीं आने देने की सलाह दी गई है। शादीशुदा छात्राओं को राहत देते हुए चूड़ी और मंगलसूत्र पहनने की इजाजत दी गई है। वहीं, धार्मिक परिधान जैसे बुर्का, पगड़ी इत्यादि पहनने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करने को कहा गया है।
परीक्षा कक्ष में क्या ले जाएं, क्या न ले जाएं:
इस परीक्षा के लिए छात्रों को CBSE के द्वारा ही कलम दी जाएगी। परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा केंद्र पर ऐडमिट कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ले जाएं। इसके अलावा मनीपर्स, बैग, मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर ना जाएं। छात्राओं को खुले बाल में न जाने की सलाह दी जाती है। वहीं बड़े बटन, ब्रॉन्ज, हाईहील एवं जूते पहनकर नहीं जाना है। परीक्षार्थियों के स्लिपर और सैंडल पहनने का निर्देश दिया गया है।