JEE MAIN Registration 2020: नैशनल टेस्टिंग एजेंसी 3 सितंबर यानी मंगलवार से जेईई मेन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करेगी। हालांकि इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 2 सितंबर से शुरू होनी थी लेकिन इसे एक दिन के लिए टाल दिया गया है। एनटीए ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए इस बात की सूचना दी है।
ऑफिशल नोटिफिकेशन के मुताबिक जेईई (मेन) 2020 परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 3 सितंबर से शुरू होगी। हालांकि एनटीए ने एक दिन रजिस्ट्रेशन बढ़ाने का कारण नहीं बताया है। इस नोटिस को आप एनटीए की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं।
जेईई मेन 2020 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? - आधिकारिक वेबसाइट-- jeemain.nic.in पर जाएं
- 'जेईई मेन 2020 जनवरी सत्र' पर क्लिक करें
- सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें
- आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें
- आवेदन शुल्क की अपेक्षित राशि का भुगतान करें
- भरे हुए आवेदन पत्र और सही गलतियों का पूर्वावलोकन करें, यदि कोई हो
- फॉर्म जमा करें और अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें
बता दें कि इस परीक्षा को पास करने के बाद आवेदकों को इंजिनियरिंग और टेक्नोलॉजी के अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में ऐडमिशन मिलेगा। इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। इस परीक्षा का आयोजन जनवरी 2020 में किया जा रहा है और परीक्षा के ऐडमिट कार्ड दिसंबर 2019 में जारी कर दिए जाएंगे। वहीं दूसरी जेईई मेन का आयोजन अप्रैल 2020 में किया जाएगा।
Latest Education News