A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा Coronavirus: मुंबई यूनीवर्सिटी ने लॉकडाउन तक स्थगित की UG-PG परीक्षाएं

Coronavirus: मुंबई यूनीवर्सिटी ने लॉकडाउन तक स्थगित की UG-PG परीक्षाएं

Mumbai University) ने कोरोनावायरस (कोविड-19) के जारी प्रकोप के बीच UG और PG की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।

<p>mumbai university postpones ug-pg examination till...- India TV Hindi mumbai university postpones ug-pg examination till lockdown

मुंबई विश्वविद्यालय (Mumbai University) ने कोरोनावायरस (कोविड-19) के जारी प्रकोप के बीच UG और PG की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। इन परीक्षाओं को 14 अप्रैल तक स्थगित किया गया है। हालांकि, विश्वविद्यालय  ने अभी तक परीक्षा की अगली तारीख की घोषणा नही की है।  इससे पहले भी मुंबई यूनीवर्सिटी ने 31 मार्च तक के लिए पीजी और यूजी की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था लेकिन लॉकडाउन को देखते हुए इसे फिर से आगे बढ़ा दिया गया है।

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सुहास पेडनेकर ने सभी छात्रों को लॉकडाउन का इस्तेमाल पढ़ाई के लिए करने की सलाह दी है। गौरतलब है कि लॉकडाउन की वजह से देश में कई प्रतियोगिता परीक्षाओं को स्थगित किया गया है और स्कूल-कॉलेजों की परीक्षाओं को भी टाला गया है।

 

Latest Education News