MP Board Exam 2020 : माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बारहवीं कक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया हैं। परीक्षा 9 से 16 जून के बीच ही होंगी, बस विषयवार तिथि में बदलाव किया गया है। 9 जून को पहली पाली में सुबह 9 से 12 बजे तक रसायनशास्त्र और दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक भूगोल का पेपर होगा।
मंडल के अधिकारी ने बताया कि पहले जारी किए गए टाइम टेबल में 9 जून को पहली पाली में हायर मेथेमेटिक्स और दूसरी पाली में बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंसी था। जिस पर कॉमर्स के विद्यार्थियों को एक ही दिन में दो पेपर देना पड़ता, जिससे विद्यार्थी परेशान होते। इसे ध्यान में रखते हुए समय सारिणी में संशोधन किया गया है।इस तरह से सभी विषयों की तारीख में संशोधन किया गया है।
एमपी बोर्ड का संशोधित टाइम टेबल
9 जून
सुबह 9:00 बजे केमेस्ट्री
दोपहर 2:00 बजे भूगोल
10 जून
सुबह 9:00 बजे बुक कीपिंग एवं अकाउंटेंसी
दोपहर 2:00 बजे प्रथम प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स
11 जून
सुबह 9:00 बजे बायोलॉजी
12 जून
सुबह9:00 बजे व्यावसायिक अर्थशास्त्र
दोपहर 2:00 बजे एनिमल हसबेंडरी मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिंग एंड फिशरीज
13 जून
सुबह 9:00 बजे राजनीति शास्त्र
दोपहर 2:00 बजे
1. शरीर रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य
2. स्टिल लाइफ एंड डिजाइन
3. द्वितीय प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स
15 जून
सुबह 9:00 बजे हायर मैथमेटिक्स
दोपहर 2:00 बजे
1.विज्ञान के तत्व
2.भारतीय कला का इतिहास
3.तृतीय प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स
16 जून
सुबह 9.00बजे अर्थशास्त्र
दोपहर 02.00बजे क्रॉप प्रोडक्शन एवं हर्टीकल्चर
Latest Education News