A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा महाराष्ट्र में 9वीं और 11वीं के एग्जाम कैंसिल, 10वीं के भूगोल की परीक्षा भी रद्द

महाराष्ट्र में 9वीं और 11वीं के एग्जाम कैंसिल, 10वीं के भूगोल की परीक्षा भी रद्द

कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र सरकार ने स्कूली परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई: कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र सरकार ने स्कूली परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने 9वीं और 11वीं कक्षा के दूसरे सत्र की परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया। इसके अलावा 10वीं के भूगोल विषय की परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया। इसकी जानकारी खुद राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने दी।

महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने अपने बयान में कहा कि, '9वीं और 11वीं के दूसरे सत्र की जो परीक्षाएं हैं, उन्हें रद्द कर दिया गया है।' इसके अलावा उन्होंने छात्रों को आगे की कक्षा में भेजने को लेकर कहा कि 'पहले सत्र की परीक्षाओं के आधार पर और इंटरनल मार्क्स के आधार पर आगे की क्लास में बच्चों को भेजने का फैसला किया जा सकता है।'

वहीं, 10वीं के भूगोल विषय की परीक्षा को रद्द किए जाने पर जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि, '30 तारीख तक के लॉकडाउन को देखते हुए 10वीं क्लास का एक पेपर है, जो रद्द कर दिया गया है।' उन्होंने यह भी कहा कि 'इस पेपर को रद्द करने से सम्बंधित सभी विभाग के अधिकरियो को जानकारी दे दी गई है।'

Latest Education News