MP Board : मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम एडमिट कार्ड जारी ,यहां से देखें
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.
IndiaTV Hindi Desk Jun 23, 2019, 17:26:09 IST
नई दिल्ली. MP Board Supplementary Exam 2019: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो स्टूडेंट्स मध्य प्रदेश 10वीं और 12वीं में सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए आवेदन किए थे वो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.mpbse.mponline.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने संबंधित पूरा स्टेप दिया गया है.
मध्य प्रदेश बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट की मानें तो कक्षा 10वीं के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम 4 से 10 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा, जबकि 12वीं कक्षा का सप्लीमेंट्री एग्जाम 4 जुलाई से 12 जुलाई के बीच आयोजित किया जाएगा. इस बार 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा में कुल 4 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं.
- मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए.
- मध्य प्रदेश बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद सप्लीमेंट्री एग्जाम एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
- मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम एडमिट कार्ड आपके सामने होगा.
- मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम एडमिट कार्ड की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी.
- मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मार्च और अप्रैल महीने में आयोजित की गई थी. इस बार मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 7.5 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जबकि 10वीं की परीक्षा में कुल 11 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.