लखनऊ। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय ने 7 जुलाई से शुरू होने वाली सभी परीक्षाओं को अगले आदेश तक टाल दिया है। शुक्रवार को विश्वविद्यालय ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। विश्वविद्यालय के आदेश के अनुसार 7 जुलाई से प्रस्तावित परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है और इस संबंध में अगली कार्रवाई उत्तर प्रदेश शासन द्वारा परीक्षाओं को लेकर जारी होने वाले दिशा निर्देशों के आधार पर की जाएगी।
हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं और उसी को ध्यान में रखते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं को टाल दिया है। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार सुबह तक कोरोना वायरस के कुल 24825 मामले सामने आए हैं, हालांकि इनमें अधिकतर लोग ठीक हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कुल 24825 कोरोना वायरस मामलों में 17221 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और अब राज्य में कुल 6869 एक्टिव मामले हैं। हालांकि उत्तर प्रदेश में कोरोना की वजह से अबतक 735 लोगों की जान भी जा चुकी है।
Latest Education News