कोरोना वायरस (Coronavirus)प्रकोप को देखते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया है। परीक्षा 4 अप्रैल, 2020 को असिस्टेंट इंजीनियर (AE) - सिविल / इलेक्ट्रिकल / स्ट्रक्चरल / MEP व असिस्टेंट आर्किटेक्ट (AA),असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटर ऑफिसर (एएओ) के पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जानी थी। जिन उम्मीदवारों ने LIC AE, Asst और AAO भर्ती परीक्षा के लिए अप्लाई किया है उन्हें सलाह है कि वे LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए नजर बनाए रखें।
ये परीक्षा अब कब ली जाएगी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। नोटिस में एलआईसी की ओर से कहा गया है कि कोरोनावायरस महामारी के कारण बड़ी संख्या में लोगों के एक जगह इकट्ठा होने को रोकने के लिए ये परीक्षा स्थगित की जा रही है। नई तारीखों की घोषणा अभी नहीं की जा रही है। इसके बारे में मौजूदा हालातों की समीक्षा होने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में बीते दो दिन के भीतर 137 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को भी मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब तक देश में 415 कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए देश के 75 जिलों में लॉकडाउन कर दिया गया है।
Latest Education News