A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा KTET February 2020: केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के लिए आवेदन शुरू, ये रहा सीधा लिंक

KTET February 2020: केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के लिए आवेदन शुरू, ये रहा सीधा लिंक

केरल परीक्षा भवन ने केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के लिए नोटिफिकेशन ऑनलाइन जारी कर दी है।

<p>KTET February 2020</p>- India TV Hindi KTET February 2020

KTET February 2020: केरल परीक्षा भवन ने केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के लिए नोटिफिकेशन ऑनलाइन जारी कर दी है। जो उम्मीदवार शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के लिए इच्छुक और योग्य हैं। वे आधिकारिक वेबसाइट ktet.kerala.gov.in या keralapareekshabhavan.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। जारी  नोटिफिकेशन के अनुसार, केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 15 और 16 फरवरी, 2020 को परीक्षा आयोजित करेगी। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पूरा विवरण देख सकते हैं।

वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, केटीईटी 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (9 जनवरी, 2020) से शुरू हो गई है। एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी, 2020 है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि केरल टीईटी 2020 के लिए पूरी आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

केरल टीईटी 2019 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ktet.kerala.gov.in या keralapareekshabhavan.in पर जाना होगा और फरवरी 2020 की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। उम्मीदवार नीचे दिए गए प्रत्यक्ष लिंक के माध्यम से केरल टीईटी 2020 के लिए भी आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने का लिंक ऑनलाइन लाइव होते ही सक्रिय हो जाएगा।

 ये रहा सीधा लिंक

KTET 2020 ऑनलाइन आवेदन शुरू

9 जनवरी, 2020

एप्लीकेशन  फॉर्म  जमा करने की अंतिम तिथि

16 जनवरी, 2020

आवेदन का प्रिंट आउट लेने की अंतिम तिथि

17 जनवरी, 2020

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि

16 जनवरी, 2020

KTET 2020 एडमिट कार्ड डाउनलोड

5 फरवरी, 2020

KTET 2020 परीक्षा

15 फरवरी, 16, 2020

 

Latest Education News