A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा KTET ADMIT CARD 2020: आज किसी भी वक्त जारी हो सकता है केरल TET परीक्षा का एडमिट कार्ड, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड

KTET ADMIT CARD 2020: आज किसी भी वक्त जारी हो सकता है केरल TET परीक्षा का एडमिट कार्ड, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड

जिन उम्मीदवारों को केरल TET एडमिट कार्ड जारी होने का इतंजार है, उनके लिए खुशखबरी है।

<p>ktet admit card 2020</p>- India TV Hindi ktet admit card 2020

KTET ADMIT CARD 2020: जिन उम्मीदवारों को केरल TET एडमिट कार्ड जारी होने का इतंजार है, उनके लिए खुशखबरी है। दरअसल केरल टीचर एलिजबलिटी टेस्ट एग्जाम का एडमिट कार्ड आज शाम यानी कि 7 फरवरी को जारी किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि एडमिट कार्ड किसी भी वक्त जारी हो सकता है। जो उम्मीदवार केरल टीचर एलिजबलिटी टेस्ट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे एडमिट कार्ड होने के बाद ऑफिशियिल वेबसाइट ktet.kerala.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

केरल शिक्षा भवन द्वारा करेल टीईटी परीक्षा 15 और 16 फरवरी को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह की शिफ्ट सुबह 10.00 से 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.00 से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। जो केटीईटी उत्तीर्ण करते हैं वे केरल में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और उच्च विद्यालय कक्षाओं में पढ़ाने के लिए पात्र होंगे। जो लोग K-TET 1 को क्लियर करते हैं, वे कक्षा 1 से 5 में पढ़ा सकते हैं, K-TET II क्वालिफायर कक्षा 6 और 7 में पढ़ा सकते हैं जबकि जो लोग III पेपर को क्लियर करते हैं, वे कक्षा 8 से 10 तक पढ़ाने के पात्र होंगे।

Kerala TET 2020 ADMIT CARD ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ktet.kerala.gov.in पर जाएं
  •  होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें
  • क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग-इन करें
  • एडमिट कार्ड डैशबोर्ड में दिखाई देगा, डाउनलोड करें
  • भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रख

Latest Education News