A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा Karnataka UGCET 2019 और UGNEET का दूसरा राउंड ऑप्शन एंट्री शेड्यूल जारी, यहां देखें डिटेल्स

Karnataka UGCET 2019 और UGNEET का दूसरा राउंड ऑप्शन एंट्री शेड्यूल जारी, यहां देखें डिटेल्स

कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) ने UGCNET 2019 और UG NEET 2019 परीक्षाओं के लिए दूसरा दौर विकल्प प्रविष्टि अनुसूची जारी किया है।

<p>karnataka ugcet 2019, ugneet</p>- India TV Hindi karnataka ugcet 2019, ugneet

कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) ने UGCNET 2019 और UG NEET 2019 परीक्षाओं के लिए दूसरा दौर विकल्प प्रविष्टि अनुसूची जारी किया है। परीक्षा के लिए विकल्प प्रवेश प्रक्रिया 17 से 18 जुलाई, 2019 के बीच खुली रहेगी। रिक्त सीटों के लिए सीट मैट्रिक्स इंजीनियरिंग, वास्तुकला, बी.फार्मा, आयुष और अन्य पाठ्यक्रमों के लिए आज से आधिकारिक KEA वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। । इसके अलावा, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आयुष पाठ्यक्रमों में प्रवेश यूजी सीईटी काउंसलिंग के आधार पर किया जाएगा।

16 जुलाई से 19 जुलाई (दोपहर एक बजे तक) के लिए संशोधित / फिर से ऑर्डर करने का विकल्प उपलब्ध होगा। काउंसलिंग के दूसरे दौर के लिए आवंटन परिणाम 21 जुलाई, 2019 को सुबह 11:00 बजे के बाद जारी किए जाएंगे। साथ ही, काउंसलिंग के दूसरे राउंड में जिन अभ्यर्थियों को सीट आवंटित की जाती है, उन्हें 21 जुलाई (अपराह्न 4 बजे) से 23 जुलाई (दोपहर 1:00 बजे तक) तक अपनी पसंद भरने की अनुमति होगी।

इसके अलावा, उम्मीदवारों को 22 जुलाई, 2019 से 24 जुलाई, 2019 के बीच चॉइस 1 और च्वाइस 2 द्वारा प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, अभ्यर्थी च्वाइस 1 के तहत प्रवेश पत्र भी उसी विंडो से डाउनलोड कर सकेंगे। 22 से 24 जुलाई, 2019। इसके अलावा, विकल्प 1 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवंटित कॉलेजों को रिपोर्ट करने की तारीख 25 जुलाई, 2019 (शाम 5:30 बजे तक) है।

Latest Education News