नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्ववद्यालय (JNU) में जारी विवाद के बीच छात्रों को बड़ी राहत मिली है। जेएनयू की तरफ से नोटिफिकेशन जारी हुआ है। नोटिफिकेशन के अनुसार शीतकालीन सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ा दी गई है। अब जेएनयू के छात्र-छात्राएं विंटर सेमेस्टर के लिए 17 जनवरी तक आवेदन करा सकते हैं, वो भी बिना किसी लेट फीस का भुगतान किए हुए। हालांकि, 9 फरवरी तक पंजीकरण जारी रहेगा, जिसके लिए छात्रों को 500 रुपये तक की लेट फीस का भुगतान करना पड़ेगा।
अधिकारी ने बताया कि इस समयसीमा के पार होने के बाद कुलपति पंजीकरण के लिखित आग्रहों पर विचार कर सकते हैं और कारण सही पाए जाने पर जुर्माने के साथ विलंब से पंजीकरण की अनुमति दे सकते हैं।
Latest Education News