A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा Covid-19: झारखंड की राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से विद्यार्थियों की शिक्षा, परीक्षा के बारे में बात की

Covid-19: झारखंड की राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से विद्यार्थियों की शिक्षा, परीक्षा के बारे में बात की

झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने राज्य के सभी कुलपतियों के साथ कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों की शिक्षा गूगल क्लासरूम एजुकेशन ऐप, व्हाट्सऐप आदि के माध्यम से करवाने और लॉकडाउन समाप्त होते ही परीक्षा करवाने पर शनिवार को विस्तार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की।

<p>jharkhand governor talked to vice chancellors of...- India TV Hindi jharkhand governor talked to vice chancellors of universities about education, examination of students

रांची। झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने राज्य के सभी कुलपतियों के साथ कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों की शिक्षा गूगल क्लासरूम एजुकेशन ऐप, व्हाट्सऐप आदि के माध्यम से करवाने और लॉकडाउन समाप्त होते ही परीक्षा करवाने पर शनिवार को विस्तार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की। आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने राज्य के सभी कुलपतियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करके इन मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जिससे विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान न हो।

राज्यपाल इस बात को लेकर चिंतित हैं कि छात्रों की पढ़ाई में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं हो। इसके लिए विभिन्न माध्यमों से पढ़ाने हेतु चर्चा हुई। उन्होंने पाठ्यक्रम को पूर्ण करने हेतु गूगल क्लासरूम एजुकेशन ऐप, व्हाट्सऐप की सहायता लेने के निर्देश कुलपतियों को दिये। बैठक में राज्यपाल ने लॉकडाउन के पश्चात परीक्षा के आयोजन पर भी चर्चा की।

Latest Education News