देशभर में कोरोना वायरस के कारण बनी संकट की स्थिति के बीच झारखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। झारखंड में अब कक्षा पांच से सात तक के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा अगली कक्षा में भेजने का फैसला किया है। वार्षिक परीक्षा का आयोजन 30 मार्च से होने वाला था। सरकार ने परीक्षा को स्थगित करते हुए सभी स्टूडेंट्स को पास करने का फैसला लिया है।
झारखंड एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल (जेईपीसी) ने सभी डिस्ट्रिक्ट सुपरिटेंडेंट ऑफ एजुकेशन (डीएसई) को इस संबंध में आदेश दे दिया है। अधिकारियों ने कहा कि काउंसिल ने स्टूडेंट्स को ग्रेड देने के लिए स्कूल खुलने के बाद एक बेसिक ईवेल्यूएशन का आयोजन करने का फैसला किया है। ईवेल्यूएशन के जरिए पढ़ाई में कमजोर स्टूडेंट की पहचान की जाएगी और उसे एक्स्ट्रा क्लासेज दी जाएगी।
Latest Education News