A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा JEE Main 2020 Admit Card: जेईई मेन एडमिट कार्ड हुए जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड

JEE Main 2020 Admit Card: जेईई मेन एडमिट कार्ड हुए जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड

आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

<p>JEE Main 2020 Admit Card download</p>- India TV Hindi JEE Main 2020 Admit Card download

JEE Main Admit Card 2020:  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेईई मेन परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो छात्र परीक्षा में उपस्थित होने वाले हैं। वें आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in  पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड से एग्जामिनेशन सिटी, सेंटर, तारीख और स्लॉट का पता चलेगा। परीक्षा हर दिन दो स्लॉट में होगी। एडमिट कार्ड रिलीज होने के साथ ही स्टूडेंट्स को जल्द अपना ट्रैवलिंग रिजर्वेशन कंफर्म कर लेना चाहिए।

उम्मीदवार देश के इंजीनियरिंग संस्थानों में चलाए जा रहे BE, B.Tech. B.Arch  जैसे कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए यह परीक्षा देते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जेईई मेन 6 से 11 जनवरी के बीच होगी। इस परीक्षा का एडमिट कार्ड 6 दिसंबर को जारी किया जाएगा। वहीं रिजल्ट 31 जनवरी 2020 को जारी होगा। दूसरे चरण का जेईई मेन 3 से 9 अप्रैल 2020 के बीच आयोजित होगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 7 फरवरी से 7 मार्च 2020 के बीच होगा। प्रवेश पत्र 16 मार्च से डाउनलोड किया जा सकता है। इसका रिजल्ट 30 अप्रैल 2020 को जारी किया जाएगा।

कैसी होगी परीक्षा

पेपर 1 केवल कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी. पेपर 2 कंप्यूटर आधारित और पेपर और पेन मोड दोनों में आयोजित किया जाएगी. उम्मीदवार कोई भी माध्यम चुन सकते हैं.

ऐसे करें डाउनलोड
  1.  jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  2.   एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
  3.  अब अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड सबमिट करें
  4.  आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा
  5.  अब इसे डाउनलोड कर लें
  6.  परीक्षा केंद्र ले जाने के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले लें
     

Latest Education News