नई दिल्ली। कोरोनावायरस को देखते हुए जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने फैसला किया है कि फाइनल ईयर के छात्रों के लिए ऑफलाइन परीक्षाएं नहीं आयोजित कराई जाएंगी यानी छात्रों को एग्जाम सेंटर में नहीं जाना पड़ेगा। यूनिवर्सिटी ने तय किया है कि फाइनल ईयर स्टूडेंट्स का ऑनलाइन असेसमेंट किया जाएगा। इसके लिए टीचर्स असाइनमेंट, डिसर्टेशन, वाइवा, ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन समेत कोई भी मोड चुन सकते हैं। यूनिवर्सिटी की स्टैंडिंग एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग में तय हुआ कि ऑफलाइन एग्जाम जुलाई-अगस्त में लेना मुमकिन नहीं है।
यूनिवर्सिटी द्वारा दिए गए एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि 'चूंकि कोविड-19 के मामलों के अभी और बढ़ने की संभावना है इसलिए अलग अलग राज्यों से आने वाले छात्रों के स्वास्थ्य को देखते हुए ऑफलाइन मोड में परीक्षा लेना ठीक नहीं है। इसलिए यूनिवर्सिटी ने फैसला किया है कि फाइनल ईयर के छात्रों का असेसमेंट उनके असाइनमेंट, डिज़रटेशन और ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के आधार पर किए गए इंटरनल असेसमेंट के मुताबिक किया जाएगा.'
Latest Education News