A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा Covid -19: लॉकडाउन के चलते IIT दिल्ली ने स्थगित की जेईई एडवांस्ड 2020 परीक्षा

Covid -19: लॉकडाउन के चलते IIT दिल्ली ने स्थगित की जेईई एडवांस्ड 2020 परीक्षा

कोरोना वायरस महामारी की मार और लॉकडाउन को देखते हुए जेईई मेंस परीक्षा (JEE Mains exam 2020) को स्थगित किया गया था।

<p>iit delhi postpones jee advanced 2020 exam due to...- India TV Hindi iit delhi postpones jee advanced 2020 exam due to lockdown

कोरोना वायरस महामारी की मार और लॉकडाउन को देखते हुए जेईई मेंस परीक्षा (JEE Mains exam 2020) को स्थगित किया गया था। अब जेईई एडवांस (JEE Advanced exam 2020) परीक्षा भी आगे बढ़ा दी गई है। जेईई एडवांस परीक्षा (JEE Advanced exam 2020) का नया शेड्यूल जेईई मेंस परीक्षा (JEE Mains exam 2020) की नई तिथियां आने के बाद ही जारी होगा। जेईई एडवांस परीक्षा (JEE Advanced exam 2020) 17 मई 2020 को होने वाली थी।

बता दें कि जेईई मेंस परीक्षा का आयोजन 5, 7, 9, 11 अप्रैल को होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण बने देशव्यापी लॉकडाउन के कारण स्थगित कर दी गई थी। लॉकडाउन की स्थिति 14 अप्रैल 2020 तक रहेगी और उसके बाद ही परीक्षा की नई तारीखें जारी की जाएंगी।

जेईई (एडवांस्ड) के माध्यम से, देश भर के 23 आईआईटी स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की पेशकश करते हैं, जो इंजीनियरिंग, विज्ञान या वास्तुकला में स्नातक, एकीकृत मास्टर या स्नातक की मास्टर डिग्री है।

Latest Education News