भुवनेश्वर। आईआईटी भुवनेश्वर ने स्नातक के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित करने का निर्णय लिया है ताकि विद्यार्थी समय से स्नातक की डिग्री हासिल कर सकें। संस्थान की ओर से बुधवार को जारी बयान में कहा गया कि आईआईटी- भुवनेश्वर सीनेट ने ‘ मूल्यांकन के मानकों के साथ बिना समझौता किए हुए संस्थान के नियमों और विद्यार्थियों के स्नातक सुनिश्चित करने के लिए’ यह निर्णय लिया है। बयान में कहा गया है कि विद्यार्थी इस संबंध में जारी दो समय-सारिणी में से किसी एक को चुन सकते हैं।
पहली समय-सारिणी के अनुसार परीक्षा 24 जून से शुरू होगी और दूसरी की जुलाई के अंतिम सप्ताह में या अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू होगी। बयान में बताया गया है कि अगर कोविड-19 महामारी से जुड़ी परिस्थतियां ठीक होती हैं तो वह संस्थान आ सकते हैं और परीक्षा दे सकते हैं।
Latest Education News