IGNOU June Term End Exam 2020: कोरोना वायरस के चलते इंदिरा गांधी नैशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU- Indira Gandhi National Open University) ने जून में आयोजित होने वाली टर्म एंड परीक्षा के आवेदन की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है बता दें कि टर्म एंड परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख पहले 31 मार्च 2020 थी जिसे अब आगे बढ़ा कर 30 अप्रैल 2020 कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक परीक्षा के लिए अप्लाई नही किया है वे आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।
गौरतलब है कि IGNOU ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए टर्म एंड एग्जाम (June TEE - Term End Exam) के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख बढ़ाने की जानकारी दी। नोटिफिकेशन में इसके लिए कोरोना वायरस महामारी के लगातार फैलने को कारण बताया। बता दें कि कोरोना वायरस का प्रक्रोप लगातार देश में बढ़ रहा है और लगभग पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति है। कई राज्यों में तो कर्फ्यू तक लगा दिया गया है।
IGNOU ने इस साल जून होने वाली टर्म एंड एग्जाम (June TEE - Term End Exam) के लिए परीक्षा फॉर्म जमा करने की समय सीमा बढ़ा दी है। यूनिवर्सिटी ने कुछ दिनों पहले टीईई 2020 के लिए असाइनमेंट्स जमा करने की अंतिम तारीख भी आगे बढ़ा दी थी
IGNOU June Term End Exam 2020: ऐसे करें आवेदन
- इग्नू की ऑफिशल वेबसाइट ignou.ac.in जाएं
- टर्म एंड एग्जाम जुलाई के लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा
- अब यहां मांगी डीटेल्स भरते जाएं
- अब अंत में फीस भुगतान करें और ऐप्लिकेशन फॉर्म का एक प्रिंट
Latest Education News