ICSI CS : कोरोनावायरस के चलते इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) ने जून में होने वाली सीएस की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। इन परीक्षाओं को लॉकडाउन की वजह से स्थगित किया गया है। ये परीक्षाएं पहले एक जून से लेकर 10 जून के बीच होनी थी लेकिन अब इन्हें स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षाएं अब 6 जुलाई से शुरू होंगी। परीक्षाओं का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा।
ICSI द्वारा जारी किए गए नोटिस में बताया गया है, "कोविड-19 की वजह से देश में पनपे हालात और लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया (ICSI) ने 1 जून से 10 जून तक आयोजित होने वाले एग्जामिनेशन जून 2020 सत्र, फाउंडेशन, एक्जीक्यूटिव एंड प्रोफेशनल प्रोग्राम और पोस्ट मेंबरशिप क्वालिफिकेशन (PMQ) को स्थगित करने का फैसला किया है।"
कोरोनावायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए देश भर में 14 अप्रैल तक पहले चरण में लॉकडाउन किया गया था जिसे बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है। लॉकडाउन की वजह से सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और शैक्षिक संस्थान बंद हैं। स्कूली परीक्षाओं समेत सभी प्रवेश परीक्षाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे जेईई मेन, नीट, यूपीएससी के कुछ एग्जाम्स आदि को स्थगित कर दिया गया है।
Latest Education News