A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा IBPS Calendar 2020: IBPS ने जारी किया नया कैलेंडर, अगस्त से शुरू होगी परीक्षाएं

IBPS Calendar 2020: IBPS ने जारी किया नया कैलेंडर, अगस्त से शुरू होगी परीक्षाएं

इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने अपना वार्षिक IBPS परीक्षा कैलेंडर 2020-21 जारी कर दिया है।

<p>IBPS Calendar 2020</p>- India TV Hindi Image Source : FILE IBPS Calendar 2020

इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने अपना वार्षिक IBPS परीक्षा कैलेंडर 2020-21 जारी कर दिया है। कैलेंडर में आईबीपीएस पीओ 2020, आईबीपीएस क्लर्क 2020, आईबीपीएस आरआरबी 2020 और आईबीपीएस एसओ 2020 प्रीलिम्स और मेन्स की परीक्षा तिथियां शामिल हैं। जो कैंडीडेट इस परीक्षा में बैठना चाहते हैं वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एक बार नई तारीखों को जरूर चेक कर लें.

जारी नए शेड्यूल के मुताबिक आईबीपीएस प्रीलिम्स की परीक्षा 1 अगस्त से 16 अगस्त के बीच आयोजित होगी। हालांकि, इसके पहले यह परीक्षा 23 अगस्त को खत्म होने वाली थी। वहीं, IBPS PO की प्रारंभिक परीक्षा 3 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच होगी । इसके अलावा प्री और मेन्स परीक्षा के लिए एक ही रजिस्ट्रेशन होगा। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन विजिट कर सकते हैं। कोविड-19 के प्रसार की वजह से आईबीपीएस समेत कई परीक्षाएं रद्द हो चुकी हैं। 

Latest Education News