शिमला. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के लिए कंप्यूटर साइंस और व्यावसायिक विषयों के लिए ली जाने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया है। इन विषयों में छात्रों की संख्या ज्यादा होने की वजह से परीक्षा के दौरान शारीरिक दूरी के नियम को लागू करने की कठिनाई को देखते हुए बोर्ड ने यह फैसला किया है।
कंप्यूटर साइंस में 30 हजार से ज्यादा और व्यावसायिक विषयों में 17 हजार से ज्यादा छात्रों को परीक्षा देनी थी। हालांकि बोर्ड ने भूगोल की परीक्षा को रद्द नहीं किया है। पूरे प्रदेश में भूगोल विषय में 4335 छात्र हैं।
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जिला किन्नौर तथा चंबा जिले के भरमौर और पांगी क्षेत्रों में 12वीं कक्षा के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा भी नहीं लेने का फैसला किया है। हिमाचल बोर्ड की कई परीक्षाएं 30 मार्च को खत्म होनी ती लेकिन लॉकडाउन लागू होने की वजह से कई विषयों में परीक्षाएं नहीं हो पायी हैं।
Latest Education News