A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा मध्य प्रदेश में UG-पीजी फाइनल ईयर की परीक्षाएं स्थगित, जल्द होगी नई तारीखों की घोषणा

मध्य प्रदेश में UG-पीजी फाइनल ईयर की परीक्षाएं स्थगित, जल्द होगी नई तारीखों की घोषणा

मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इसी माह होने वाली उच्च शिक्षा और तकनीकी विभाग की स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।

<p>graduate, postgraduate examinations postponed in Madhya...- India TV Hindi Image Source : FILE graduate, postgraduate examinations postponed in Madhya Pradesh

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इसी माह होने वाली उच्च शिक्षा और तकनीकी विभाग की स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। आधिकारिक तौर पर सोमवार को दी गई जानकारी के अनुसार, राज्य शासन द्वारा उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। उच्च शिक्षा विभाग की परीक्षाएं 29 जून से 31 जुलाई और तकनीकी शिक्षा विभाग की परीक्षाएं 16 जून से 31 जुलाई तक निर्धारित थीं। राज्य शासन द्वारा आगामी परीक्षा तिथियां बाद घोषित की जाएंगी।

ज्ञात हो कि राज्य में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। राज्य में अब तक साढ़े 10 हजार से ज्यादा मरीज पाए जा चुके हैं, वहीं साढ़े चार सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। विभिन्न वगरें द्वारा परीक्षाओं को स्थगित किए जाने की मांग की जा रही थी। आखिरकार सरकार ने परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला ले ही लिया।

Latest Education News