A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा 26 हजार पदों के लिए 9 अगस्त को रेलवे कराएगा परीक्षा, पहली बार कंप्यूटर आधारित होंगे एग्जाम

26 हजार पदों के लिए 9 अगस्त को रेलवे कराएगा परीक्षा, पहली बार कंप्यूटर आधारित होंगे एग्जाम

उम्मीदवार परीक्षा से चार दिन पहले भर्ती बोर्ड की वेबसाइट से ई - कॉल लेटर डाउनलोड कर सकेंगे।

<p>चित्र का इस्तेमाल...- India TV Hindi चित्र का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

नई दिल्ली: रेलवे ने कंप्यूटर आधारित परीक्षा की दिशा में आगे बढ़ते हुए पहली कड़ी के तौर पर सहायक लोको पायलटों और तकनीशियनों की 26,502 रिक्तियों के लिए परीक्षा की तारीख नौ अगस्त घोषित की है। करीब 47.56 आवेदकों ने इन नौकरियों के लिए आवेदन दिया है।रेलवे ने कहा कि वह कंप्यूटर आधारित परीक्षा के पहले चरण के तौर पर 26 जुलाई को मॉक लिंक (परीक्षा का छद्म अभ्यास) सक्रिय करेगा और उम्मीदवार परीक्षा से चार दिन पहले भर्ती बोर्ड की वेबसाइट से ई - कॉल लेटर डाउनलोड कर सकेंगे। 

रेलवे की नोटिस में कहा गया है ,‘‘ उम्मीदवार परीक्षा केंद्र (शहर), दिन , सत्र जानने , यात्रा दस्तावेज (बस अनुसूचित जाति / जनजाति उम्मीदवाद) और ई कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए आरआरबी की अधिकृत वेबसाइटों पर प्रदत्त लिंक के माध्यम से उपरोक्त तारीखों पर लॉगइन कर सकता है। ’’नोटिस के अनुसार सामान्य उम्मीदवारों के लिए एक घंटे की और विकलांग उम्मीदवारों के लिए 80 मिनट की परीक्षा होगी। प्रश्नपत्र में 75 बहुविकल्प प्रश्न होंगे और हर गलत उत्तर पर 1/3 नकारात्मक अंक होंगे।

Latest Education News