DU Open Book Exam: दिल्ली विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर छात्रों के लिए ओपन बुक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज, 13 जून को जारी कर दिया है। कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण, दिल्ली विश्वविद्यालय ने यूजी और पीजी छात्रों दोनों के लिए ओपन बुक परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। एडमिट कार्ड यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.du.ac.in/ पर जारी किया गया है। स्टूडेंट्स कार्ड जारी होने के बाद से ऑफिशियिल वेबसाइट पर लॉग इन करके डाउनलोड कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय ने हाल ही में यूजी और पीजी अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर डेट शीट जारी की। पीजी परीक्षाओं (एलएलबी, एलएलएम और एसओएल के छात्रों को छोड़कर) के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों को यहां एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए DU की आधिकारिक वेबसाइट यानी du.ac.in पर जाने की सलाह दी जाती है।
ओपन बुक एग्जाम का यह पैटर्न:
ओपन बुक एग्जाम परीक्षा 2 घंटे की होगी। दो घंटे के अलावा एक घंटा अतिरिक्त मिलेगा, जो समय प्रश्नपत्र को डाउनलोड करने और स्कैन करने एवं उत्तरपुस्तिकाओं को अपलोड करने के लिए होगा। छात्रों को परीक्षा शुरू होने से तीन घंटे के अंदर पोर्टल पर अपनी उत्तरपुस्तिका अपलोड करनी होगी। छात्रों को डेटशीट के मुताबिक ही परीक्षा देनी होगी।
Latest Education News