नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में UG और PG की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं एक जुलाई से शुरू होंगी। अगर कोरोनावायरस से उत्पन्न हालात सामान्य नहीं हुए तो 'ओपन बुक' माध्यम से परीक्षाएं ली जाएंगी। विश्वविद्यालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकरी दी। 'ओपन बुक' माध्यम के तहत छात्र सवालों का जवाब देने के लिये पुस्तकों, नोट्स और अन्य अध्ययन सामग्री का सहारा ले सकेंगे। इस निर्णय के बारे में एक नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर अपलोड किया गया है।
विश्वविद्यालय द्वारा जारी नोटिस के अनुसार स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) और गैर-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (NCWEB) के पंजीकृत छात्रों सहित सभी रेगुलर छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। सभी परीक्षाएं रविवार सहित तीन सत्रों में आयोजित की जाएंगी, जिसमें परीक्षा के लिए दो घंटे की समय दी जाएगी। मई के अंत तक इन विश्वविद्यालय परीक्षाओं के लिए एक विस्तृत डेटशीट अधिसूचित किए जाने की संभावना है।
Latest Education News